शहडोल में 7 बाघों का मूवमेंट कैमरे में कैद, वन विभाग ने ली राहत की सांस
शहडोल में 7 बाघों का मूवमेंट कैमरे में कैद, वन विभाग ने ली राहत की सांस
मध्यप्रदेश के शहडोल स्थित जयसिंह नगर वनमंडल रेंज में बाघों की मूवमेंट दर्ज की गई है. वन विभाग के कैमरे ने यहां 1 बाघिन और उसके 2 शावकों का इलाके में फुटेज रिकॉर्ड किया है.

ये भी पढ़ें- शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल


ये भी पढ़ें- भोपाल में कुत्ते के काटने से हुई मौत पर 5 लाख रुपए देगी सरकार
वहीं गोदवाल रेंज में 6 बाघों का मूवमेंट कैमरे में कैद हुआ है. कैमरे में बाघों के ट्रैप होने के बाद बांधवगढ़ नेशनल पार्क की एक टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें बाघों के पद चिन्ह मिले हैं. बीते सप्ताह में एक के बाद एक बाघों की मौत से सकते में आए वन विभाग ने बाघों के इस चहलकर्मी से राहत की सांस ली है.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



