70 वर्षीय बजुर्ग की पैसे की लालच में हत्या
70 वर्षीय बजुर्ग की पैसे की लालच में हत्या
धमतरी –पैसा इंसान को बना भी देता है और पैसा इंसान को बिगाड़ भी देता है। कोई गरीब बरसों से संघर्षरत जीवन जी रहा था। उसे अपनी जिंदगी से फिर भी कोई मलाल नहीं था लेकिन आज उसकी हत्या हुई और वो भी अधिक पैसे आ जाने के कारण। पढ़कर थोड़ा अजीब लग रहा है पर ये बात सच है.मगरलोड थाना के मेघा गांव में एक 70 वर्षीय बजुर्ग की हत्या कर दी गयी। हत्या की वजह बड़ी अजीब है वो पैसा जो उसे उसके बड़े बेटे की मौत के बाद मिला था।
ये भी पढ़े — शादीशुदा प्रेमिका ने रुद्राक्ष माले से घोटा प्रेमी का गला
बुजुर्ग का नाम ढेलुराम सेन बताया जा रहा है। दरअसल पिछले दिनों आसाम के कामाख्या मंदिर में दर्शन करने के लिए ढेलुराम का बड़ा बेटा गया हुआ था, जहां सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी। बेटे की मौत के बाद बीमा की बड़ी रकम ढेलुराम को मिली थी। माना जा रहा है कि उसी पैसे को लूटने की वजह से किसाी अपनों ने ही ढेलूराम की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक इस वारदात में मृतक के किसी अपनों का ही हाथ है। रिश्तेदारों के मुताबिक जब ले बीमा की राशि ढेलुराम को मिली है, तभी से ढेलुराम के उस पैसे कई रिश्तेदारों की नजरें थी। दो दिन पहले ढूलेराम के मंझले बेेटे लाल सेन से पिता से पैसा मांगने घर आया था, लेकिन ढेलुराम ने पैसे देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद मंझला बेटा काफी नाराज भी हुआ था। हत्या को उस वाकये से भी जोड़कर देखा जा रहा है। देररात ढेलूराम की किसी ने उनके सिर पर पहले तो टंगिया से वार किया और उसके बाद छिनी हथोडा से वार करते रहा जब तक उनकी सांसे थम नहीं गयी। फिलहाल मगरलोड पुलिस अपराध दर्ज कर जांच मे जुट गई।

Facebook



