छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 729 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 729 नए मामले

  •  
  • Publish Date - January 12, 2021 / 08:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर, 12 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 729 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,90,813 हो गई है।

मंगलवार को 94 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 945 लोगों ने पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 729 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 121, दुर्ग से 102, राजनांदगांव से 46, बालोद से 29, बेमेतरा से 11, कबीरधाम से एक, धमतरी से 21, बलौदाबाजार से 27, महासमुंद से 40, गरियाबंद से नौ, बिलासपुर से 85, रायगढ़ से 47, कोरबा से 17, जांजगीर चांपा से 31, मुंगेली से दो, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 12, सरगुजा से 28, कोरिया से 20, सूरजपुर से 29, बलरामपुर से छह, जशपुर से 22, बस्तर से छह, कोंडागांव से छह, सुकमा से दो, कांकेर से चार, नारायणपुर से तीन और अन्य राज्य से दो मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इसमें से 53 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया। वहीं 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं।

उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों का नमूना उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित लैब भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,90,813 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,79,236 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 8060 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3,517 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 54,609 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 742 लोगों की मौत हुई है।

भाषा संजीव मानसी

मानसी