राजधानी में एक मरीज की गई जान, पीलिया की वजह से हुई तीसरी मौत, नवविवाहिता की 4 दिन पहले हुई थी डिलवरी | A patient was killed in the capital, the third death due to jaundice was delivered 4 days before the newly married

राजधानी में एक मरीज की गई जान, पीलिया की वजह से हुई तीसरी मौत, नवविवाहिता की 4 दिन पहले हुई थी डिलवरी

राजधानी में एक मरीज की गई जान, पीलिया की वजह से हुई तीसरी मौत, नवविवाहिता की 4 दिन पहले हुई थी डिलवरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 18, 2020/2:35 pm IST

रायपुर। राजधानी में पीलिया का प्रकोप जारी है, इसी बीच एक और नवविवाहिता की मौत पीलिया की वजह से हो गई है। नवविवाहिता की मौत बच्चे को जन्म देने के 4 दिन बाद हुई है। पीड़ित महिला बिरगांव की रहने वाली थी। रायपुर में पीलिया से यह तीसरी मौत है, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

ये भी पढ़ें: तूफान के चलते गिरा गौशाला का पेंड़, चपेट में आकर 12 गायों की मौत, 7 घायल

बता दें कि राजधानी में पीलिया के मरीजों की संख्या सैकड़ों में हैं। तमाम प्रयासों के बाद भी यहां पीलिया को रोकने में नगर निगम व स्वास्थ्य अमला सफल नहीं हो पा रहा है। राजधानी में 7 सौ से अधिक पीलिया के मरीज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम अजीत जोगी की तबीयत बेहद नाजुक, लगातार घट-बढ़ रहा BP

इसके पहले पीलिया के कारण एक गर्भवती महिला समेत 2 महिलाओं की मौत हो चुकी है। राजधानी में पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जलशोधन केंद्र के मीडियम बदलने के बावजूद पीलिया का प्रकोप रोकने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें: बलौदाबाजार जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज़ मिलने के तत्काल बाद जिल…