शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज.. हटकेश्वर मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज.. हटकेश्वर मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 06:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर। आज महाशिवरात्रि है और इस मौके पर राजधानी के शिवालयों में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। सबसे ज्यादा भीड़ राजधानी के खारून नदी के तट पर स्थित हटकेश्वर मंदिर में दिखी।

पढ़ें- खुल सकता है प्रमोशन में आरक्षण का रास्ता, 4 IAS अफसरों की कमेटी ने शासन को सौंपी रिपोर्ट

सुबह 4 बजे से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। बाबा महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। दो दो घंटे के बाद भक्तों को दर्शन हो सके। घंटो तक ऐसे ही भक्तों का तांता लगा रहा।

पढ़ें- भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, दर्श…

बच्चे, बुजुर्ग, महिला, युवती, किशोर सभी बड़ी संख्या में बाबा की दर्शन करने के लिए कतार में लगे रहे। हालांकि मंदिर के महंत के 3 दिन पूर्व निधन के चलते शिवलिंग के जलाभिषेक को रोक दिया गया था, फिर भी भक्तों का के उत्साह में कोई कमी नहीं थी।

पढ़ें- महाशिवरात्रि: मुख्यमंत्री शिवराज ने शिव के सबसे प्र…

मंदिर पहुंचने वाले भक्त खारुन नदी में स्नान कर बाबा का दर्शन करते रहे । इस मौके पर गरीबों को अन्य दान करते हुए भी बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए।