मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार

मुंबई से अपहृत शिशु तेलंगाना में मिला, तीन गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 17, 2020 1:41 pm IST

मुंबई, 17 नवंबर (भाषा) मुंबई से अपहृत चार महीने के एक शिशु का मंगलवार को तेलंगाना से पता लगाकर उसे बचा लिया गया और एक डॉक्टर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिशु के माता-पिता ने पिछले हफ्ते जुहू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बच्चे का अपहरण कर लिया गया है जिसके बाद मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘हमें सीसीटीवी क्लिप से सुराग मिले जिससे पता चला कि बच्चा तेलंगाना में है। हम वहां पहुंचे और बच्चे को बचाया और उसे अपने माता-पिता को सौंप दिया।’’

 ⁠

जुहू पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंदरीनाथ वावहाल ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी डॉ. नसरुद्दीन बशीरुद्दीन ने महेश दिट्टी और रमेश से बच्चे का अपहरण करने को कहा। आरोपी ने बच्चे को एक नि:संतान व्यक्ति को चार लाख रुपये में बेच दिया। तीनों पर अपहरण, मानव तस्करी और साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।’’

भाषा शुभांशि अमित

अमित


लेखक के बारे में