CG IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों का तबादला, अब आकाश छिकारा होंगे इस जिले के कलेक्टर, GAD ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों का तबादला, अब आकाश छिकारा होंगे इस जिले के कलेक्टर, CG Govt IAS Officer Transfer News

CG IAS Transfer News: छत्तीसगढ़ में कई IAS अफसरों का तबादला, अब आकाश छिकारा होंगे इस जिले के कलेक्टर, GAD ने जारी किया आदेश

CG IAS Transfer News. Image Source- IBC24

Modified Date: January 21, 2026 / 04:41 pm IST
Published Date: January 21, 2026 4:23 pm IST

रायपुरः CG IAS Transfer News छत्तीसगढ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ कई IAS अफसरों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक समग्र शिक्षा आयुक्त किरण कौशल को अब पाठ्य पुस्तक निगम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं 2009 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार शरण को RDA में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आकाश छिकारा को बस्तर कलेक्टर बनाय़ा गया है।

बता दें कि दो जिलों के कलेक्टर्स को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इनमें बस्तर के कलेक्टर एस हरीश भी शामिल है। बस्तर के कलेक्टर एस.हरीश को भारत सरकार ने केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया है। सरकार ने उन्हें कुछ दिन पहले ही रिलीव किया था। ऐसे में यह माना जा रहा था कि जल्द ही वहां नए कलेक्टरों की पदस्थापना की जाएगी। अब आखिरकार वहां आकाश छिकारा की पोस्टिंग की गई है।

दिसंबर में भी हुआ था तबादला (CG Transfer News)

CG IAS Transfer News पिछले महीने ही छत्तीसगढ़ में 11 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था। इनमें 7 जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। अब एक बार फिर से आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की चर्चा प्रदेश में चल रही है। बताया जा रहा है कि जनवरी महीने के अंत तक आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की सूची जारी हो सकती है।

 ⁠

देखें पूरी सूची

 

 

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।