प्रधानमंत्री की योजनाओं को आगे लाने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल
प्रधानमंत्री की योजनाओं को आगे लाने में छत्तीसगढ़ रहा अव्वल
रायपुर, किसी भी देश के विकास में तब तक तरक्की नहीं दिखाई देती जब तक सभी प्रदेश का सहयोग न हो। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ये भी एक उपलब्धि है की ग्राम स्वराज अभियान के दौरान प्रधानमंत्री की सात महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य के 14 जिलों के 346 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। अब तक की स्थिति में प्रधानमंत्री की विभिन्न योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में छत्तीसगढ़ राज्य अव्वल रहा है। विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति में पूरे भारत भर में राज्य एक से लेकर चौथे स्थान में है।
ये भी पढ़े –सपना चौधरी के डांस पर थिरके बल्लेबाज क्रिस गेल ,देखे विडियो
इन योजनाओं में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना (एलईडी बल्ब वितरण), प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना और 02 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम शामिल है।
ये भी पढ़े – राहुल गांधी आज से फिर एक अभियान का हिस्सा बनेंगे
आपको बता दें कि राज्य में अब तक स्वराज अभियान के तहत् हुए कार्यक्रमों की 61 हजार 806 छायाचित्र केन्द्र सरकार के वेबसाईट पर डाली गई है। जिसमें से 54 हजार 813 छायाचित्रों की स्वीकृति के साथ राज्य पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के क्रियान्वयन में देश भर में छ0ग0 राज्य पहले स्थान पर है। अभियान के दौरान चयनित 346 ग्राम पंचायतों में 13 हजार 898 जन-धन खाते खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राम स्वराज अभियान के अगले चरण में कल 24 अप्रेल को पंचायत राज दिवस मनाया जायेगा। शनिवार 28 अप्रेल को ग्राम शक्ति अभियान, सोमवार 30 अप्रेल को आयुष्मान भारत अभियान, बुधवार 2 मई को किसान कल्याण कार्य शाला और शनिवार 5 मई को आजीविका एवं कौशल विकास मेले का आयोजन चयनित ग्रामों में किया जायेगा। इस विषय पर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में शत्-प्रतिशत् उपलब्धि लाने आवश्यक मार्ग दर्शन दिए।
web team IBC24

Facebook



