दिलजीत दोसांझ ने ट्वीटर पर शेयर की टैक्सपेयर सर्टिफिकेट, कहा- इतनी भी नफरत मत फैलाइए

दिलजीत दोसांझ ने ट्वीटर पर शेयर की टैक्सपेयर सर्टिफिकेट, कहा- इतनी भी नफरत मत फैलाइए

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई: पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने खिलाफ आयकर जांच होने की खबरों के बीच वित्त मंत्रालय का प्रमाणपत्र साझा करते हुए कहा कि इतनी नफरत मत फैलाइए। दोसांझ नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का सक्रियता से समर्थन कर रहे हैं। इस तरह की खबरें थीं कि दोसांझ ने किसानों को एक करोड़ रुपये दान दिये हैं, जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की है।

Read More: हथियार छोड़ें तो नक्सलियों से किसी भी मंच पर बातचीत के लिए तैयार : CM भूपेश बघेल, पीएम को इस बात के लिए दिया धन्यवाद

अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो में कहा, ‘‘इस तरह की खबर थी कि मेरी फाउंडेशन किसी नेता से जुड़ी है। बहुत अच्छे राजे…ऐसा करते रहिए, कोई फिक्र नहीं है। जितना जोर लगे, लगा लो। ऐसे लोगों का मकसद असली मुद्दों से भटकाना है। उनका यही काम है।’’ उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए वीडियो में कहा है, ‘‘उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा क्योंकि आज चार जनवरी है। मैंने हमेशा शांति की बात की है और शांति के लिए अपील की है। कभी कुछ भड़काऊ नहीं कहा।’’

Read More: सीएम शिवराज बोले- बेटियों से कुकर्म करने वाले हैं जानवर, सख्त कार्रवाई जरूरी, सभी जिला कलेक्टर और कमीश्नरों को दिया निर्देश

इससे पहले उन्होंने अफवाहों का खंडन करने के लिए 2019-20 के अपने आयकर रिटर्न पर मंत्रालय से मिले ‘प्लेटिनम प्रमाणपत्र’ को रविवार को ट्विटर पर साझा किया था। प्रमाणपत्र में 36 वर्षीय गायक के देश निर्माण में योगदान को चिह्नित किया गया है। उन्होंने पंजाबी में लिखा, ‘‘यह मेरा प्लेटिनम प्रमाणपत्र है। ट्विटर पर बात करके कोई देशभक्त नहीं बन जाता। इसके लिए काम करना होता है।’’ दोसांझ ने पिछले महीने दिल्ली की सिंघू सीमा पर किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया था।

Read More: रॉबर्ट वाड्रा के दफ्तर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, बेनामी संपत्तियों के मामले में दर्ज करेगी बयान