अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित

अभिनेता रणबीर कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 9, 2021 8:58 am IST

मुम्बई, नौ मार्च (भाषा) अभिनेता रणबीर कूपर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है और घर पर ही पृथक रह रहे हैं।

अभिनेता की मां एवं अदाकारा नीतू कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, ‘‘ रणबीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं…. उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं।’’

 ⁠

उन्होंने लिखा, ‘‘ वह घर पर ही पृथक हैं और सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं।’’

रणबीर (38) पिछले महीने अदाकारा आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे।

नीतू कपूर (62) भी पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।

इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में लगातार छठे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,572 हो गई।

भाषा निहारिका पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में