अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फोलोअर की संख्या 10 लाख हुई

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फोलोअर की संख्या 10 लाख हुई

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फोलोअर की संख्या 10 लाख हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: January 31, 2021 1:47 pm IST

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के ट्विटर पर फोलोअर की संख्या रविवार को 10 लाख पहुंच गई। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए आभार जताया।

रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का पिछला संस्करण जीतने वाले शुक्ला ने कहा कि प्रशंसकों से जुड़़ने के लिए ट्विटर पर आना उनका एक बेहतरीन फैसला था।

चालीस वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट करके सोशल मीडिया मंच पर 10 लाख फोलोअर होने पर खुशी जताई और सबको बधाई दी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘मेरा समर्थन करने और मुझे फालो करने के लिए आभार।’

शुक्ला ने 2008 में टीवी कार्यक्रम ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद ‘बालिका बधू’ से टीवी धारावाहिक से उन्हें शौहरत मिली।

अभिनेता ने 2014 में करण जौहर की ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।

भाषा नोमान अमित

अमित


लेखक के बारे में