अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली

अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: April 2, 2021 10:14 am IST

मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शुक्रवार को कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिये टीके की पहली खुराक ली।

मलाइका (47) ने यह जानकारी अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये साझा की। उन्होंने पोस्ट के साथ यहां लीलावती अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में टीका लगवाते समय ली गई अपनी तस्वीर साझा की।

मलाइका ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘‘मैंने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली है। क्योंकि हम इसमें साथ हैं। चलो योद्धाओं, कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई को जीतते हैं। जल्दी टीका लगवाना नहीं भूलें।’’

 ⁠

उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को भी उनके ‘ ध्यान रखने वाले एवं सक्रिय’ व्यवहार के लिए धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका लगाने की घोषणा की थी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में