अभिनेत्री सारा अली खान बयान दर्ज कराने एनसीबी कार्यालय पहुंचीं

अभिनेत्री सारा अली खान बयान दर्ज कराने एनसीबी कार्यालय पहुंचीं

अभिनेत्री सारा अली खान बयान दर्ज कराने एनसीबी कार्यालय पहुंचीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: September 26, 2020 8:02 am IST

मुंबई, 26 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में बयान दर्ज कराने के लिये शनिवार को दक्षिण मुंबई में एनसीबी कार्यालय पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सारा दोपहर करीब एक बजे बलार्ड एस्टेट में एनसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची।

अधिकारियों ने बताया कि राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान उनका नाम सामने आया था।

 ⁠

एनसीबी चक्रवर्ती और एक दर्जन से अधिक लोगों को मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

सारा ने फिल्म ”केदारनाथ” में राजपूत के साथ काम किया था।

राजपूत (34) का शव 14 जून को उपनगर बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला था।

भाषा जोहेब शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में