मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, नकली मावा- घी के काले कारोबार का खुलासा | Administration in action against adulterants Fake mawa-ghee black business disclosure

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, नकली मावा- घी के काले कारोबार का खुलासा

मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन में प्रशासन, नकली मावा- घी के काले कारोबार का खुलासा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : July 27, 2019/10:21 am IST

खरगोन। मध्यप्रदेश में मिलावटी सामग्री के खिलाफ पूरे सूबे में कार्रवाई जारी है। खाद्य विभाग लगातार छापेमारी कर मिलावट के काले कारोबार का खुलासा कर रहा है। इस क्रम में खरगोन के घाटी जीन स्थित हार्दिक ट्रेडर्स में खाद्य विभाग को नकली घी बनाने की जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें- दस्तक अभियान से कुपोषित बच्चों को मिल रहा नया जीवन, इन बच्चों को मिला ये

एसडीएम और खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई में मौके से 45 नकली घी के डिब्बे जब्त किए गए हैं।  जब्त नकली घी कीमत करीब 2 लाख से अधिक है। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा ये बड़ी कार्रवाई गई है। खरगोन के घाटी जीन स्थित हार्दिक ट्रेडर्स पर की कार्रवाई

ये भी पढ़ें- मृत बेटे से 9वें दिन मिल पाया गरीब पिता, सीएम हाउस की पहल के बाद हवाई यात्रा से पहुंचा मुबंई

दमोह जिले के हटा में भी बड़ी मात्रा में मिलावटी मावा जब्त किया गया है। पटेरिया कॉम्प्लेक्स की गोदाम से खाद्य विभाग और तहदीलदार की संयुक्त कार्रवाई में करीब 2 क्विंटल सफेद केमिकल से बनाया गया मावा जब्त किया गया है। प्रशासन ने मिलावटी खाद्य पदार्थ का सेंपल जांच के लिए भेजकर ममाला दर्ज कर लिया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/cp3Mi-qG3tM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>