खर्च का हिसाब देने में प्रत्याशियों का निकल रहा पसीना, आयोग के निर्देशों को बताया अव्यवहारिक

खर्च का हिसाब देने में प्रत्याशियों का निकल रहा पसीना, आयोग के निर्देशों को बताया अव्यवहारिक

  •  
  • Publish Date - November 29, 2018 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव निपटने के बाद प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का हिसाब देने में पसीना निकल रहा है। सभी प्रत्याशी इन दिनों राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने में उलझे हुए है।

ज्यादातर नोटिस पेड न्यूज और चुनाव आचार संहिता के उलंघन को लेकर भेजी जा रही है। अगर केवल रायपुर जिले की बात करें तो यहां की विभिन्न विधानसभा के प्रत्याशियों को पेड न्यूज के मामले में 32 नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह शराब ,साड़ी,चुनाव सामाग्री और बिना अनुमति के चुनावी सभा लेने के मामले में 45 से अधिक नोटिस जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : नक्सलियों की नई साजिश, जवानों को गुमराह करने जंगलों में बनाए ग्रामीण वेशभूषा में पुतले, हाथों में बंदूक भी 

बता दें कि सभी प्रत्याशियों को 12 दिसम्बर तक नोटिस का जवाब देना है। इस संबंध में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों से बातचीत की गई तो उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के बहुत से निर्देशों को अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव खर्च की राशि जो केवल 28 लाख निर्धारित की गई है उसे भी बढ़ाई जानी चाहिए।