अमित जोगी जाति केस: गृह सचिव सहित 6 को HC में पेश होने के निर्देश

अमित जोगी जाति केस: गृह सचिव सहित 6 को HC में पेश होने के निर्देश

अमित जोगी जाति केस: गृह सचिव सहित 6 को HC में पेश होने के निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: August 16, 2017 3:22 pm IST

 

मरवाही विधायक अमित जोगी के खिलाफ लगी चुनाव याचिका पर बुधवार को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.. कोर्ट ने याचिकाकर्ता भाजपा प्रत्याशी रहीं समीरा पैकरा के उस आवेदन को मान लिया जिसमें उन्होंने 6 सरकारी अधिकारियों की गवाही कराने के लिए आवेदन दिया था.. इसमें से दो रीना बाबा साहेब कंगाले और केंद्रीय गृह सचिव को कोर्ट ने नोटिस जारी कर 13 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया है। रीना कंगाले अमित जोगी के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति तय करने के लिए बनी उस हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष हैं, जिसने अपनी रिपोर्ट में अजीत जोगी को आदिवासी कंवर नहीं माना है। समीरा ने अपनी याचिका में कहा है कि अमित जोगी आदिवासी नहीं है, इसके बावजूद उन्होंने फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर मरवाही सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ा है। समीरा ने इसी याचिका में अमित के जन्म स्थान, नागरिकता पर भी सवाल उठाया है। वहीं, अब 13 सितंबर को अगर ये दोनों अधिकारी कोर्ट में पेश होते हैं तो उनसे अजीत जोगी की जाति के संबंध में पूछताछ की जाएगी और अगर वे अजीत जोगी की जाति को आदिवासी नहीं बताते हैं तो अमित जोगी की जाति पर भी सवाल खड़ा हो जाएगा।

 ⁠

लेखक के बारे में