वाइस सैंपल दिए बगैर लौटे जोगी, एसआईटी और सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप.. देखिए

वाइस सैंपल दिए बगैर लौटे जोगी, एसआईटी और सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप.. देखिए

  •  
  • Publish Date - June 25, 2019 / 07:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। रायपुर। अमित जोगी एसआईटी कार्यालय से बिना बयान दिए ही वापस लौट गए। जोगी ने कहा कि एसआईटी को वाइस सैंपल लेने का कोई कानूनी आधार नहीं है। जांच पर सवाल उठाते हुए अमित ने कहा कि जब्त पेन ड्राइव भी फर्जी है। चंडीगढ़ fsl ने भी पेन ड्राइव को फर्जी बताया है। तीन लैब अब तक पेन ड्राइव को फर्जी बता चुके हैं। लेकिन कोर्ट के आदेश के बावजूद एसआईटी असली पेन ड्राइव पेश नहीं कर पा रही है।

पढ़ें- सीएम बघेल की मां का इलाज जारी, 72 घंटे बाद फिर आएंगे दिल्ली से विशे…

एसआईटी प्रमाणीकरण को सबूत पेश नहीं कर पा रही है। अमित जोगी ने एसआईटी और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित ने एसआईटी कार्यालय के बाहर से ही मीडिया से बातचीत की। बता दें अंतागढ़ टेपकांड मामले में अजीत जोगी और अमित जोगी को वाइस सैंपल देने के लिए एसआईटी ने नोटिस भेजा था। इस नोटिस पर अमित जोगी ने तंज कसा था।

पढ़ें- फोन टेपिंग केस, एसआईबी में पोस्टेड एसआई राकेश जाट से EOW करेगी पूछताछ, रेखा नायर ने सारे आरोपों क…

अमित जोगी ने बयान दिया था कि गंज थाना जाएंगे पर वाइस सैंपल नहीं देंगे। इसके साथ ही अमित जोगी का आरोप है कि एसआईटी बिना आधार जांच कर उनसे वाइस सैंपल मांग रही है।

पिता के साथ सजा काट रही मासूम को देख पिघला कलेक्टर का दिल, स्कूल में कराया दाखिल