जोगी का तीखा हमला, कांग्रेस को बताया नाइट पार्टी की तरह सक्रिय पार्टी
जोगी का तीखा हमला, कांग्रेस को बताया नाइट पार्टी की तरह सक्रिय पार्टी
कोरबा के बतरा गांव में आयोजित किसान सम्मेलन में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के नेता अमित जोगी बतरा पहुंचे यहां पहुंचे अमित जोगी ने किसान सम्मेलन में शिरकत की और प्रदेश सरकार के साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला अमित जोगी ने जहां चरणदास महंत के हसदेव यात्रा पर तंज कसा तो वहीं जोगी बिना कांग्रेस को सुना बताया।
माता-पिता और गर्लफ्रेंड की हत्या कर घर में दफना देने वाले उदयन का मामला
दरअसल कोरबा के बतरा गांव में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें अजीत जोगी को भी शामिल होना था मगर हेलीकॉप्टर के खराब होने के कारण अजीत जोगी यहां नहीं पहुंच सके और कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित जोगी ने की यहां पहुंचे अमित जोगी ने प्रदेश सरकार की नाकामी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि इस बार जोगी की ही सरकार बनेगी जिसे न सिर्फ भाजपा बल्कि कांग्रेस भी जान रही है इसके साथ ही अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस जोगी बिना सूनी हो गई है और कांग्रेस की पार्टी कांग्रेस पार्टी के रूप में नहीं बल्कि रात के पार्टी के रूप में सक्रिय हो गई है इसके साथ ही अमित जोगी ने चरणदास महंत के हसदेव यात्रा को रो देव यात्रा बताते हुए कहा कि उनकी यात्रा पैदल शुरू हुई थी और ऐसी की गाड़ी में खत्म हुई।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



