धरने पर बैठे अमित जोगी को मार्शल ने विधानसभा से निकाला

धरने पर बैठे अमित जोगी को मार्शल ने विधानसभा से निकाला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: August 4, 2017 5:07 am IST
धरने पर बैठे अमित जोगी को मार्शल ने विधानसभा से निकाला

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसूत्र सत्र सिर्फ ढाई दिन बाद ही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित करने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. वहीं धरने पर बैठे अमित जोगी समेत 3 विधायकों को मार्शल ने जबरन विधानसभा से बाहर निकाल दिया. इध सत्र को दोबारा बुलाने कांग्रेस विधायक दल आज नई रणनीति बनाएगा. इससे पहले सरकार ने अनुपूरक बजट और आठ विधेयक भी पास करा लिए. लेकिन सदन के 17 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब विऱोध कर रहे विधायकों को मार्शल की मदद से रात 10 बजे निकाला गया.