एएमयू प्रशासन राजा महेंद्र प्रताप की जमीन को लेकर उठे विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने का इच्छुक

एएमयू प्रशासन राजा महेंद्र प्रताप की जमीन को लेकर उठे विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने का इच्छुक

एएमयू प्रशासन राजा महेंद्र प्रताप की जमीन को लेकर उठे विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने का इच्छुक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: September 15, 2020 5:19 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 15 सितंबर (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने एएमयू परिसर में राजा महेंद्र प्रताप के मालिकाना हक वाले भूखंड को लेकर विवाद को आपसी सहमति से सुलझाने की इच्छा जाहिर की है।

एएमयू के कुलपति तारिक मंसूर ने मंगलवार को कहा कि विश्वविद्यालय अपने पूर्व छात्र राजा महेंद्र प्रताप को बेहद सम्मान की नजर से देखता रहा है और एएमयू प्रशासन परिसर स्थित जमीन के मामले को जल्द से जल्द आपसी सहमति से निपटाना चाहता है।

एएमयू के प्रवक्ता शाफे किदवई ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस मामले को लेकर सोमवार को हुई एएमयू अधिशासी परिषद की बैठक में हुए सकारात्मक घटनाक्रम के तहत प्रकरण के निपटारे के लिए वरिष्ठ शिक्षकों की एक समिति गठित की है।

 ⁠

गौरतलब है कि राजा महेंद्र प्रताप के वंशजों ने करीब पांच साल पहले यह घोषणा की थी कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में स्थित प्रताप की जमीन वापस लेंगे। इस जमीन पर एएमयू सिटी हाई स्कूल बना हुआ है इसके बाद कुछ भाजपा नेताओं ने एएमयू का नाम राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर करने की मांग की थी।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में