एएमयू का छात्र लापता | AMU student missing

एएमयू का छात्र लापता

एएमयू का छात्र लापता

एएमयू का छात्र लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: February 25, 2021 10:06 am IST

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 25 फरवरी (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का परास्नातक का एक छात्र छात्रावास के अपने कमरे से संदिग्ध हालात में लापता हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से बिहार निवासी और बीए अंतिम वर्ष का छात्र अशरफ अली मंगलवार को एसएस साउथ हॉल छात्रावास के अपने कमरे से निकला था। उसके बाद से छात्रा की कोई सूचना नहीं है।

छात्रावास के अन्य छात्रों के मुताबिक अशरफ अपना ज्यादातर वक्त अपने कमरे में ऑनलाइन कक्षाओं में बिताता था।

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि अशरफ का मोबाइल फोन बंद है और बुधवार तड़के कुछ सेकंड के लिए उसका फोन ऑन हुआ था।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को अशरफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने लापता छात्र के परिवार से संपर्क किया है। उसकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा

लेखक के बारे में