युवती का पता नहीं लग पाने से नाराज परिजनों ने दिया थाने में धरना

युवती का पता नहीं लग पाने से नाराज परिजनों ने दिया थाने में धरना

युवती का पता नहीं लग पाने से नाराज परिजनों ने दिया थाने में धरना
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: October 19, 2020 3:14 pm IST

अलीगढ़ (उप्र), 19 अक्टूबर (भाषा) जिले के लोढ़ा क्षेत्र से लापता एक युवती का पता नहीं लग पाने से नाराज परिजनों ने थाने में धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और कुछ सामाजिक संगठनों ने कहा है कि पुलिस अगर 48 घंटे के अंदर युवती को नहीं ढूंढ़ पाती है तो वे अपना प्रदर्शन और तेज कर देंगे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 22 साल की एक युवती गत 25 सितंबर को लापता हो गयी थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। काफी कोशिश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस मामले में एक युवक को पकड़कर पूछताछ की गयी थी, मगर उससे भी अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि लड़की का पता नहीं लग पाने को लेकर उसके परिजन, ग्रामीणों तथा अन्य प्रदर्शनकारियों ने लोढ़ा थाना परिसर में धरना दिया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त कर दिया गया।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में