‘एक्स्टसी’ की अंतरराज्यीय तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

'एक्स्टसी' की अंतरराज्यीय तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

‘एक्स्टसी’ की अंतरराज्यीय तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: March 23, 2021 2:08 pm IST

इंदौर, 23 मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में यहां मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 29 पर पहुंच गई है।

पुलिस की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेख गुलाम हैदर (40) के रूप में हुई है। वह मूलत: मुंबई का रहने वाला है और एमडीएमए तस्करी मामले में पहले पकड़े जा चुके आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक हैदर पर आरोप है कि वह मुंबई की एक महिला मित्र के साथ पिछले साल अलग-अलग वक्त पर कार से इंदौर आया और करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की एमडीएमए ड्रग अपने साथ ले गया था। इस खेप को एक दलाल के जरिये मुंबई में खपाया गया था।

 ⁠

मध्यप्रदेश पुलिस ने वह कार भी जब्त की है जिसका इस्तेमाल एमडीएमए की अंतरराज्यीय तस्करी में किया गया था। यह कार गुजरात में पंजीबद्ध है।

गौरतलब है कि पुलिस ने हैदराबाद के एक दवा कारखाना संचालक समेत पांच तस्करों को पांच जनवरी को इंदौर में गिरफ्तार किया था और इनके कब्जे से 70 किलोग्राम एमडीएमए जब्त किया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नशे के काले बाजार में सिंथेटिक ड्रग की इस खेप की कीमत 70 करोड़ रुपये आंकी गई।

अधिकारियों ने बताया कि तस्करों से जनवरी में जब्त एमडीएमए की खेप हैदराबाद से इंदौर लाई गई थी और इसे दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

एमडीएमए को ‘एक्स्टसी’ के नाम से भी जाना जाता है।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में