प्याज खरीद में एक और घोटाला.. | Another scam in buying onion ..

प्याज खरीद में एक और घोटाला..

प्याज खरीद में एक और घोटाला..

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : July 28, 2017/4:51 pm IST

मध्य प्रदेश में प्याज घोटाले में दिन-ब-दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. नए मामले में वर्ष 2016 में प्याज की ढुलाई और तुलाई के हैं. इसमें 25 गुना से अधिक का भुगतान कर दिया गया. दरअसल, पिछले साल सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 10.40 लाख क्विंटल प्याज़ 62.45 करोड़ में खरीदी थी. इसके भंडारण, परिवहन, हम्माली और तुलाई पर 44.24 करोड़ खर्च कर दिए. खास बात ये है कि इसमें अकेले हम्माली की रकम 22 करोड़ रूपये हैं. हैरानी इस बात की है कि ये गड़बड़झाला किसी की पकड़ में भी नहीं आया और अतिरिक्त भुगतान कर दिया गया. पिछले साल हुए इस भुगतान पर अब प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की गड़बड़ी करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी.