अंतागढ़ टेप कांड : सुनवाई में नहीं पहुंचे जोगी, मंतूराम और पुनीत गुप्ता ने मांगी तारीख, एसआईटी की कार्रवाई को दी चुनौती
अंतागढ़ टेप कांड : सुनवाई में नहीं पहुंचे जोगी, मंतूराम और पुनीत गुप्ता ने मांगी तारीख, एसआईटी की कार्रवाई को दी चुनौती
रायपुर। अंतागढ़ मामले की जांच कर रही एसआईटी के आवेदन पर सोमवार को स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमे न तो अमित जोगी व अजीत जोगी उपस्थित हुए। और न ही उनकी तरफ से कोई वकील कोर्ट पहुंचा। इधर 2 अन्य आरोपी मंतूराम पवार और डॉ पुनीत गुप्ता के वकील कोर्ट पहुँचे और जवाब प्रस्तुत करने की तारीख मांगी। साथ में उन्होंने एसआईटी की कार्रवाई को भी चुनौती दिया है।
read more: पेंशनर्स को तोहफा, महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर
बता दें कि कोर्ट में मंतूराम पवार और डॉ पुनीत गुप्ता के वकील अमित बनर्जी और दिवाकर सिन्हा ने दलील रखी कि उनकी जानकारी के मुताबिक एसआईटी के पास मौजूद वॉइस की न तो कोई जांच हुई है और न ही कोई रिपोर्ट तैयार हुई है। ऐसे में एसआईटी केवल पक्षकारों को परेशान कर रही है।
read more: अपहरण का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, 2 साल से थी पुलिस को तलाश
फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख बढ़ाकर 28 अगस्त कर दी है। एसआईटी ने चारों आरोपियों का वॉइस सैम्पल लेने प्रथम अपर जिला न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट के अर्जी लगाई थी। वकीलों ने कोर्ट से अपील की कि रिप्लाई फाइल के लिए समय चाहिए जिसके बाद कोर्ट ने दो दिन का समय दिया है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/VtGM-onGbOg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



