निर्वाचन आयोग ने अब तक की 8 करोड़ से ज्यादा की जब्ती, कैश 3 करोड़ से ज्यादा
निर्वाचन आयोग ने अब तक की 8 करोड़ से ज्यादा की जब्ती, कैश 3 करोड़ से ज्यादा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 18 सीटों पर कुल 190 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि दूसरे चरण की 72 सीटों पर कुल 1249 नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं। निर्वाचन से जुड़े कर्मचारियों की मौत या घायल होने पर अनुग्रह भुगतान किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान प्रक्रिया के पहले और मतदान प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग की तैयारियों ब्योरा दिया। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों या कर्मचारियों की मौत पर 10 लाख रुपए, नक्सली हिंसा के दौरान मौत पर 20 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह स्थायी अपंगता पर 6 लाख रुपए, नक्सली हिंसा में अपंगता पर 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। अस्थायी अपंगता पर एक लाख और नक्सल घटना के दौरान अस्थायी अपंगता पर 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : रेलवे की चूक से बड़ा हादसा, पटरी पर काम कर रहे 4 गैंगमैन की कटकर मौत
उन्होंने बताया कि छ्त्तीसगढ़ के सर्विस वोटर्स को ETPBS के माध्यम से डाक मतपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रदेश में पहले चरण चुनाव के दौरान 2809 सर्विस वोटर्स हैं जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए 11822 सर्विस वोटर्स हैं। उन्होंने विभागों और निर्वाचन आयोग की टीमों के जब्त किए गए जानकारी देते हुए बताया कि नगदी राशि 3 करोड़ 32 लाख 86 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। वहीं अब तक नारकोटिक्स के मामलों में 22 किलो से ज्यादा का सामान जब्त किया गया है जिसकी कीमत 15, 98, 823 रुपए है। जबकि 3 करोड़ छियासी लाख सत्तर हजार 923 रुपए कीमत के अन्य सामान भी जब्त किए गए हैं। इस तरह कुल जब्ती 8 करोड़ 17 लाख 53 हजार 828 रुपए की है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



