आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, 2 ऑटो में भरी बसपा की प्रचार सामग्री जब्त

आचार संहिता लागू होने के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, 2 ऑटो में भरी बसपा की प्रचार सामग्री जब्त

  •  
  • Publish Date - October 12, 2018 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन आयोग ने राजधानी रायपुर में शुक्रवार को पहली बड़ी कार्रवाई की। रिटर्निंग ऑफिसर ने बहुजन समाज पार्टी की प्रचार संपत्ति जब्त कर ली।

बताया गया कि कुम्हारी टोल नाका के पास बसपा की प्रचार सामाग्री से भरे दो आटो थे, लेकिन पोस्टर और फ्लेक्स में मुद्रक और प्रकाशक का नाम नहीं था। प्रकाशक का नाम नहीं प्रकाशित होने पर कार्रवाई करते हुए रिटर्निंग ऑफिसर संदीप अग्रवाल ने बसपा की प्रचार सामग्री जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने फेसबुक-ट्वीटर और यू-ट्यूब पर मतदाताओं से किया सीधा संवाद,की ये अपील

बता दें कि राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवम्बर और 20 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा। प्रदेश में 16 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन का प्रक्रिया शुरू होगी। 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

 वेब डेस्क, IBC24