बसपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की पहली सूची, इन्हें बनाया उम्मीदवार

बसपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की पहली सूची, इन्हें बनाया उम्मीदवार

बसपा ने जारी की 6 प्रत्याशियों की पहली सूची, इन्हें बनाया उम्मीदवार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 18, 2018 12:09 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी हैबसपा द्वारा जारी पहली सूची के अनुसार बस्तर संभाग के कोंडागांव विधानसभा सीट से नरेन्द्र कोयाम, अंतागढ़ से हेमंत पोयाम, केशकाल से जुल किशोर, कांकेर से ब्रह्मानंद ठाकुर को टिकट मिली है जबकि राजनांदगांव जिले की डोंगरगांव सीट से अशोक वर्मा और डोंगरगढ़ सीट से मिश्री मारकंडेय को बसपा का प्रत्याशी बनाया गया है

बसपा के कार्यालय प्रभारी ने बताया कि पार्टी अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द ही घोषित करने की तैयारी कर रही है गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं पहले चरण में 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित 18 सीटों और दूसरे चरण में अन्य 72 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें : बीजेपी-कांग्रेस के बीच ‘सोशल वॉर’, जानिए कितने हैं योद्धा और सिपाही 

 ⁠

छत्तीसगढ़ में बसपा अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है बसपा के खाते में 90 में से 35 सीटें हैं इनमें से 6 सीटें पहले चरण की 18 सीटों में शामिल हैं। इन सीटों पर ही बसपा ने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में