सोशल मीडिया में पोस्ट के चलते कर्मचारी की हुई बर्खास्तगी
सोशल मीडिया में पोस्ट के चलते कर्मचारी की हुई बर्खास्तगी
दंतेवाडा। सोशल मीडिया में एक प्रत्याशी के पक्ष में पोस्ट डालना एक कर्मचारी को काफी महंगा पड गया। इस पोस्ट के चलते इस कर्मचारी पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है। दरअसल दंतेवाडा ब्लाक अंतर्गत नेटापुर पंचायत के रोजगार सहायक लछिंदर नाग ने एक प्रत्याशी के विजयी होने का सोशल मीडिया में दावा किया था। इसकी रिपोर्ट मीडिया मानिटरिंग कमेटी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार को सौंपी गयी थी।
ये भी पढ़ें – अधिकारी की छेड़छाड़ से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसपी और कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार
जिसके बाद इस मामले को आचार संहिता उल्लंघन का मामला मानते हुए सौरभ कुमार ने इसे बर्खास्त कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी एक शिक्षक को राजनीतिक पोस्ट डालने की वजह से सस्पेंड किया गया था। बता दें कि सोशल मीडिया में राजनीतिक पोस्ट की वजह से होने वाली ये दूसरी कार्रवाई है। सोशल मीडिया में गतिविधियों पर नजर रखने के लिये एक विशेष सेल का गठन किया गया है। ये कर्मचारी लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाये रखे हुए हैं। साथ ही प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भी नजर बनाये हुए है।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



