आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त | Assembly Election 2018:

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दो पार्टी की चुनाव प्रचार सामग्री जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : November 5, 2018/3:49 am IST

भिण्ड। जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान मेहगांव पुलिस ने चैकिंग के दौरान राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार और सेवढा के बसपा प्रत्याशी की गाड़ी को हिरासत में लिया है जिसकी चैकिंग के दौरान गाड़ी में चुनावी पर्चे मिले है। पुलिस ने गाड़ी सहित चुनावी सामग्री को भी जप्त कर लिया है साथ ही प्रत्याशी डॉ राजकुमार कुशवाह सहित तीन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें –राजधानी में सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला सहित तीन दलाल गिरफ्तार

दरअसल मेहगांव विधानसभा से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से बनाए गए प्रत्याशी डॉ. राजकुमार कुशवाह ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। डॉ. राजकुमार कुशवाह ने दिवाली के समय माता लक्ष्मी की फोटो  के साथ खुद का फोटो लगा  पोस्टर  गांव-गांव जाकर बांट रहे थे।  साथ ही इन पोस्टरों से नन्हे-मुंन्हे बच्चे से पार्टी का प्रचार प्रसार कर उनका फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर आचार सहिंता का उलंघन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस सतर्क हो गई और जेल रोड पर चैकिंग पॉइंट लगाया। चोरी-छुपके प्रचार-प्रसार कर गांव से लौट रहे लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया। जब उसकी चैकिंग की गई तो उसमें माता लक्ष्मी के साथ खुद का फ़ोटो लगे पोस्टर को जप्त कर लिया है। साथ ही ही दतिया जिले सेवढा विधानसभा के बसपा प्रत्याशी लाखन सिंह के पर्चे रखी एक गाड़ी को भी पकड़ा है। पुलिस ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार कुशवाह औऱ उनके ड्राइवर सहित तीन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है। 

वेब डेस्क IBC24