इंदौर में चला पोस्टर वार,कमलनाथ को बनाया ड्राइवर और राहुल,ज्योतिरादित्य बने कंडक्टर

इंदौर में चला पोस्टर वार,कमलनाथ को बनाया ड्राइवर और राहुल,ज्योतिरादित्य बने कंडक्टर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: October 28, 2018 6:37 am IST

 इंदौर। शहर के रीगल चौराहे पर कांग्रेस का एक विवादित पोस्टर लगने से इंदौर  में खलबली मच गई है । शहर में 29 तारीख को राहुल गांधी का दौरा होना है उसके पहले शहर रीगल चौराहे पर कांग्रेस का एक विवादित पोस्टर लगा है जिसमे एक बस में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , प्रदेश चुनाव कैम्पियन  प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सवार है । इसमें कमलनाथ बस चला रहे हैं वहीं साथ में राहुल गांधी एवं ज्योतिराज सिंधिया कंडक्टर सीट पर खड़े हुए हैं एवं हाथ में कैद है जिस पर लिखा हुआ है कांग्रेस गई तेल लेने । साथ ही  बस के साथ बाहर की ओर बाइक पर जीतू पटवारी बाइक चला रहे हैं । वह उनके पीछे दिविनेशन बैठे हुए हैं। 

ये भी पढ़े –पत्नी ने नहीं रखा करवा चौथ,पति लटक गया फांसी पर

 

विवादित पोस्टर आने के बाद शहर में राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है वहीं इस पोस्टर में अधिकतर राउ क्षेत्र के नेताओं का नाम शामिल है जिसमें समुंदर पटेल, पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रमोद टन्डन, छोटे शुक्ला, सच सलूजा सहित कई कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल है। यह मामला इसलिए भी सामने आया है क्योंकि कुछ समय पहले राहुल से विधायक जीतू पटवारी ने क्षेत्र के एक नागरिक को कहा था कि आप मेरा ध्यान रखना पार्टी गई तेल लेने इस बयान के बाद जीतू पटवारी बहुत ज्यादा टोल हुए थे जिसके बाद लगातार बीजेपी इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमले करते जा रही थी लेकिन इस प्रकार से बवाल पहुंचे सामने आने के बाद देखना होगा कि कांग्रेस किस तरह का एक्शन लेती है ।

वेब डेस्क IBC24