इंतहा हो गई इंतजार की.. आखिर वो घड़ी आ गई आज जब करवटों में गुजरेगी सारी रात.. देखिए

इंतहा हो गई इंतजार की.. आखिर वो घड़ी आ गई आज जब करवटों में गुजरेगी सारी रात.. देखिए

  •  
  • Publish Date - December 10, 2018 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

भोपाल। काउंटिंग का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। नतीजों के इंतजार की इंतहा हो गई और अब हर दिल की धड़कन तेज हो गई है। प्रत्याशी ही नहीं, हर किसी का दिल धक-धक करने लगा है। आखिर वो घड़ी आ गई आज जब करवटों में सारी रात गुजर जानी है। कशमकश में डूबा हुआ है पूरा दिन और रात करवटों के हवाले है। हर किसी के धड़कते दिल से एक ही सदा उठ रही है क्या, जरा आप देख ही लीजिए।

देखें वीडियो-

जैसे-जैसे 11 तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें तेज होती जा रही हैं, evm मशीनों की सुरक्षा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार और उनके प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड और कार्यकर्ता रात-दिन स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं।

पढ़ें- एमपी में मतगणना के लिए चाक-चौबंद इंतजाम, भोपाल स्ट्रॉन्ग रूम की सुर…

विदिशा जिले के विदिशा,गंजबासौदा और सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों ने प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कर रखे हैं जो कि 8-8 घंटे की शिफ्टों में कुल 12 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्डों की तैनाती जिले के कांग्रेस उम्मीदवारों ने की गई है।उन्हें तमाम आशंकाओं के बीच ईवीएम मशीनों की सुरक्षा की चिंता सताए जा रही है