निष्पक्ष चुनाव कराने अर्धनग्न होकर प्रचार पर निकले प्रत्याशी

निष्पक्ष चुनाव कराने अर्धनग्न होकर प्रचार पर निकले प्रत्याशी

  •  
  • Publish Date - November 17, 2018 / 01:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

बैतूल। मध्यप्रदेश में चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं प्रचार का तरीका भी बदलता जा रहा है. मध्यप्रदेश के बैतूल में अर्धनग्न होकर निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने वाले चंद्रशेखर पंडोले बहुत अधिक सुर्खियों में आए थे,अब पंडोले ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अनोखे ढंग से प्रदर्शन कर रहे है । शनिवार को चंद्रशेखर पंडोले अर्धनग्न होकर अपने शरीर पर निष्पक्ष चुनाव की मांग वाली तख्तियां लटकाकर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने खड़े होकर एक दिवसीय भूख हड़ताल की ।

ये भी पढ़ें – भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी बांट रही है पैसे ! वीडियो वायरल

दरअसल पंडोले का कहना है निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष चुनाव करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करना चाहिए, शराबबंदी करना चाहिए और रुपया बंटवाने पर रोक लगाना चाहिए ,तब लोकतंत्र का सही मतलब निकलेगा । चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए चुनाव आयोग को 100 डायल के तरह टोल फ्री नंबर भी आम मतदाताओ को उपलब्ध कराना चाहिए इसी मांग को लेकर बैतूल विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं ।वही आम जनता भी ऐसे खर्चीले चुनाव को लेकर चंद्रशेखर पंडोले से सहमत है औऱ उनका कहना है कि ऐसे चुनाव पर रोक लगना चाहिए ताकि आम मतदाता किसी प्रलोभन में ना आकर एक स्वस्थ और साफ सरकार बनाने में सहयोग करे।