देखिए, छत्तीसगढ़ से जुड़ी तस्वीरों में अटल
देखिए, छत्तीसगढ़ से जुड़ी तस्वीरों में अटल
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ से जुड़ी उनकी अनेक यादगार तस्वीरों को भी साझा किया है। इनमें राजधानी रायपुर में वर्ष 1998 में आयोजित विशाल आमसभा, वाजपेयी के हाथों 28 जनवरी 2002 को बिलासपुर जिले के सीपत में 1980 मेगावाट क्षमता के सुपर थर्मल पावर प्लांट के शिलान्यास की तस्वीरे हैं।
इसके अलावा नवंबर 2004 में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह और 16 अप्रैल 2005 को रायपुर में ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, पंचायत राज सम्मेलन, बूढ़ातालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा अनावरण के फोटोग्राफ्स भी शामिल हैं।
देखिए तस्वीरें
1. रायपुर की विशाल आमसभा वर्ष 1998-

2. बिलासपुर जिले के सीपत में एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास और आमसभा-

3. राज्योत्सव 2004 रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के साथ-

4. अटलजी राज्योत्सव 2004 रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से चर्चा करते हुए-
5. अटलजी द्वारा राज्योत्सव 2004 में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को पंडित सुंदरलाल शर्मा राज्य अलंकरण। यह अलंकरण श्री चतुर्वेदी और स्वर्गीय लाला जगदलपुरी को संयुक्त रूप से दिया गया-
6. राजधानी रायपुर में 16 अप्रैल 2005 को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह-

7. रायपुर में दिनांक 16 अप्रैल 2005 को बूढ़ातालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण-

8. रायपुर में ही 16 अप्रैल 2005 को पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन-

वेब डेस्क, IBC24

Facebook



