बहन या पत्नी को गिफ्ट करें टाॅयलेट, बंपर ड्रा आपका
बहन या पत्नी को गिफ्ट करें टाॅयलेट, बंपर ड्रा आपका
रायगढ़ जिले के सभी नौ ब्लॉक को 2 अक्टूबर तक सौ फीसदी ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है। खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के टारगेट को पूरा करने जिला पंचायत ने एक नई स्कीम लांच की है। जिसके तहत रक्षाबंधन पर बहन को भाई और तीज पर पति अगर अपनी पत्नी को टॉयलेट गिफ्ट देता है, तो उसे प्राइज स्कीम में शामिल किया जाएगा। इसके बंपर ड्रा में विजेता को पुरस्कार भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत हितग्राही को टॉयलेट बनने से लेकर तैयार होने तक की तीन तस्वीरें जमा करानी होगी। आखिरी तस्वीर में हितग्राही की तस्वीर भी जरुरी होगी। जिला पंचायत ने इसके लिए टोलफ्री नंबर के अलावा दर्जन भर वॉट्सअप नंबर भी जारी किए हैं।
रायगढ़ जिले की कुल 729 पंचायतों में से सिर्फ 327 में ही ओडीएफ का काम हुआ है। ओडीएफ के नाम पर जिला पंचायत अब तक 43 करोड़ रुपए खर्च कर चुका है, जबकि 80 करोड़ रुपए खर्च करना है। विभाग को 65 दिनों में एक लाख 6 हजार टॉयलेट बनाने हैं। जो किसी चेलेंज से कम नहीं। यही वजह है कि अब टॉयलेट गिफ्ट भी किए जाएंगे।

Facebook



