बकरी चराने गए दो छात्रों पर भालू ने किया हमला
बकरी चराने गए दो छात्रों पर भालू ने किया हमला
बलरामपुर। जिले के चुनचुना गांव के पीपरढाबा जंगल में बकरी चराने गए दो छात्रों पर भालुओ ने हमला कर दिया है। भालू के हमले से एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया वहीं दूसरे छात्र ने पेड़ में चढकर अपनी जान बचाई है ।ज्ञात हो कि गांव का 10 साल का बसंत यादव और अर्जुन यादव बकरी चराने के लिए जंगल गए हुए थे,बकरी चराने के दौरान ही झाडी के पिछे छिपा भालु ने दोनेां पर हमला कर दिया,भालू के हमले से डरकर अर्जुन यादव पेड पर चढ गया लेकिन भालु ने बसंत को अपने चपेटे में ले लिया,भालु ने बसंत के हाथ और शरीर को बुरी तरह नोच दिया।
ये भी पढ़ें –मणिकर्णिका का टीजर रिलीज: कंगना ने कहा दिल, जिगर, आत्मा, खून सब लगा दिया
जिससे छात्र वहीं बेहोस होकर गिर गया,बसंत के बेहोस होने के बाद भालु वहां से चला गया फिर अर्जुन के हो हल्ला करने के बाद ग्रामीण और बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया,जहां डाक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया हैे और बसंत का इलाज जारी हैे।
वेब डेस्क IBC24

Facebook



