गांव के अंदर घुसा भालू ,वन विभाग लगा जद्दोजहद में

गांव के अंदर घुसा भालू ,वन विभाग लगा जद्दोजहद में

गांव के अंदर घुसा भालू ,वन विभाग लगा  जद्दोजहद में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: April 18, 2018 7:56 am IST

अंबिकापुर में अब हाथी के बाद भालू ने भी दस्तक दे दी है। आज  रिहायशी इलाक़े फुंदुरडिहारी मे भालू ने लोगो को बहुत डरा कर रखा है जिसके चलते पूरा वन अमला उस जगह में पहुंच गया है। पुरे  भालू की मौजूदगी से पूरे इलाक़े में हड़कंप मच गयी है। 

मौक़े पर सबसे पहले पुलिस कप्तान सदानंद कुमार के साथ साथ पूरा वन विभाग उस जगह में पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि किसी की बाड़ी में सबसे पहले भालू को देखा गया उसके बाद ये खबर पुरे गांव में फ़ैल गयी। पुरे गांव वालो को उस जगह से हटने की चेतावनी दे दी गयी है। साथ ही वन विभाग इस मुहीम में लगा है कि भालू को सुरक्षित निकाल कर पुनः जंगल में छोड़ दिया जाये। 

 ⁠

web team IBC24

 


लेखक के बारे में