भूपेश बघेल बोले-विकास घटिया गया, भाजपा बोली-कांग्रेस की सोच घटिया गई
भूपेश बघेल बोले-विकास घटिया गया, भाजपा बोली-कांग्रेस की सोच घटिया गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के बीच पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर दिलचस्प वॉर जारी है। भूपेश बघेल ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जशपुर की एक सड़क की बदहाली का वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि जशपुर में विकास घटिया गया है। उन्होंने सड़क निर्माण में कमीशनखोरी का आरोप भी लगाया।
जशपुर में विकास घटिया गया है। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ चुका है। अब जब मंत्री जी @RajeshMunat वियतनाम में पुल बनाने में व्यस्त रहेंगे तो प्रदेश की सड़कों का यही हाल होगा ना!? pic.twitter.com/dhtDJhkZ8Z
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) January 27, 2018
भूपेश बघेल के ट्वीट पर जवाबी ट्वीट करते हुए भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस 14 साल से छत्तीसगढ़ में सत्ता से दूर है, इसीलिए उसे विकास कभी करिया दिखता है तो कभी घटिया। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस की सोच घटिया और सठिया गई है, इसलिए भूपेश बघेल इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सत्ता से 14 साल से बाहर रहने के कारण @INCIndia और @Bhupesh_Baghel जैसे नेताओं की सोच घटिया और सठिया गई है, इसीलिए इन्हें विकास कभी करिया तो कभी घटिया दिखता है!
— Sanjay Shrivastava (@SanjayCGBJP) January 27, 2018
आपको बता दें कि भूपेश बघेल ने इससे पहले रायगढ़ के विकास पर भी इसी तरह तंज करते हुए ट्वीट किया था कि वहां पानी, पेड़-पौधे, खेत सब काले हो गए हैं, वहां का विकास करिया गया है।
रायगढ़ में ‘विकास करिया हो गया है।’
पानी काला, पेड़ पौधे काले, खेत काले, यह कालापन ही रमन सरकार के विकास की सच्चाई है।— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) January 22, 2018
संजय श्रीवास्तव ने इस ट्वीट का भी इसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा था कि घोटाले और हताशा में डूबी होने के कारण कांग्रेस को विकास काला दिख रहा है।
घोटालों की कालिख और हताशा की धुंध आंखों में छा जाए तो @Bhupesh_Baghel जैसे @INCChhattisgarh नेता को विकास भी करिया दिखने लगता है!!
— Sanjay Shrivastava (@SanjayCGBJP) January 23, 2018
छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सोशल मीडिया पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक दलों और राजनेताओं को अपनी बात जनता तक पहुंचाने में एक सशक्त माध्यम के रूप में सामने आया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर अक्सर इसी तरह की बहस देखने को मिल जाती हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



