भूपेश बघेल सरकार का बड़ा फैसला, बस-ट्रक ऑपरेटरों की 331 करोड़ की बकाया टैक्स..ब्याज व पेनाल्टी माफ

भूपेश बघेल सरकार का बड़ा फैसला, बस-ट्रक ऑपरेटरों की 331 करोड़ की बकाया टैक्स..ब्याज व पेनाल्टी माफ

  •  
  • Publish Date - March 31, 2020 / 05:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर। संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर बस-ट्रक ऑपरेटरों की 331 करोड़ की बकाया टैक्स, ब्याज व पेनाल्टी को माफ कर दिया गया है। परिवहन मंत्री अकबर के प्रस्ताव पर कैबिनेट द्वारा इसकी मंजूरी दी गई थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 9

वहीं सरकार ने नोवल कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए वर्ष 2020-21 की बार लायसेंस की फीस जमा कराने की अवधि को 15 अप्रैल तक तक बढ़ाए जाने के साथ ही बीते 22 मार्च से लॉकडाउन की अवधि पर बार एवं क्लब के लिए मदिरा के उठाव के लिए निर्धारित न्यूनतम प्रत्याभूत मात्रा से भी छूट प्रदान किए जाने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें:आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद…