दलित विरोधी छवि से उबरने बीजेपी का सप्तऋषि अभियान, दलितों के घर रात गुजारेंगे नेता
दलित विरोधी छवि से उबरने बीजेपी का सप्तऋषि अभियान, दलितों के घर रात गुजारेंगे नेता
रायपुर। एसटी-एससी एक्ट में हुए बदलावों के बाद हुए दलित आंदोलन से सरकार के लिए बनी विपरीत परिस्थितियों को साधने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डाॅ. अनिल जैन ने IBC24 से खास बातचीत में बताया कि कांग्रेस द्वारा कथित दलित उत्पीड़न को मुद्दा बनने के बाद भाजपा संगठन दलितों के बीच जाकर उन्हे बताएगा की किस तरह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने एक दिन भी संसद में काम नहीं करने दिया। यह लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है। यह बात जनता तक पहुंचाने और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दलितों पिछडों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए बनाई गई योजनाओं को गांव-गांव जाकर प्रचारित किया जाएगा। जैन ने बताया कि भाजपा जल्द ही प्रदेश में सप्तऋषि नाम से योजना शुरू करने वाली है, जिसके तहत भाजपा सांसद, विधायक और कार्यकर्ता देश के लगभग 20 हजार से अधिक गांवों में रात्रि विश्राम कर सरकार द्वारा संचालित 7 आदिवासी योजनाओं को ग्रामिणों तक पहुंचाएंगे।
देखें –
वैसे भाजपा प्रदेश प्रभारी ने जिस सप्त ऋषि योजना के बारे में IBC24 को बताया उसकी नींव बुधवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रख चुके थे। बुधवार को प्रदेश के भाजपा विधायकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधायकों से अधिक से अधिक समय गांवों में बिताने की बात कहीं थी। उन्होंने कहा विधायक और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में सचेत करें। उनको योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करें। ताकि जिस सोच को लेकर योजनाएं तैयार कि गई है उन्हे पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी विजन पर भाजपा संगठन ने सप्त ऋषि योजना तैयार की है।
यह भी पढ़ें – उपवास पर देशभर के भाजपा सांसद, रायपुर में रमेश बैस ने भी किया अनशन
इस योजना के माध्यम से भाजपा यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि दलित और दबे कुचले लोगों के लिए भाजपा विधायक और संगठन के लोग हर समय तैयार है चाहे बात योजनाओं में सरकारी सुस्ती का ही क्यों ना हो। इसी के साथ दलित आंदोलन से पिछले दिनों सरकार के लिए बनी विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के साथ ही आगामी चुनावों में भी भाजपा को मदद मिलने की उम्मीद है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



