कंगना के समर्थन में बीजेपी नेता, बोले- अभिनेत्री ने फिल्मों के माध्यय से मराठा गौरव को बढ़ाया लेकिन शिवसेना मराठा के नाम पर सिर्फ…

कंगना के समर्थन में बीजेपी नेता, बोले- अभिनेत्री ने फिल्मों के माध्यय से मराठा गौरव को बढ़ाया लेकिन शिवसेना मराठा के नाम पर सिर्फ...

कंगना के समर्थन में बीजेपी नेता, बोले- अभिनेत्री ने फिल्मों के माध्यय से मराठा गौरव को बढ़ाया लेकिन शिवसेना मराठा के नाम पर सिर्फ…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 9, 2020 11:12 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कई बीजेपी नेता अभिनेत्री कंगना राणावत के समर्थन में उतर गए है। मंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि एक्ट्रेस कंगना राणावत पर जिस तरह सेकंगना पर अत्याचार हो रहा है उसे देखकर बाला साहब ठाकरे दुखी होंगे। वहीं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने भी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई में घर तोड़े जाने की निंदा की है।

ये भी पढ़ें:कंगना के आरोप पर स्वरा भास्कर ने कहा : आप खिलाने वाले का काट रहीं हाथ

जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जिस मराठा गौरव की शिवसेना बात करती थी, उसे बढ़ाने का काम कंगना रनौत ने अपनी फिल्मों के माध्यम से किया है, शिवसेना के इस कृत्य की पूरे देश में घोर निंदा हो रही है। कंगना रनौत ने करके दिखाया है और शिवसेना ने इस पर सिर्फ खाया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: बीएमसी ने कंगना रनौत के बंगले में ‘अवैध निर्माण’ को गिराया

वहीं जयभान सिंह पवैया ने उप चुनाव में शिवराज-महाराज की जोड़ी पर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि जोड़ी तिकड़ी और चौकड़ी कांग्रेस में होती है, बीजेपी में सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लडा जाता है।हम ढंके की चोट पर 27 विधानसभा सीटों पर फतह पायेंगे और इसका एहसास कांग्रेस को हो रहा है।

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत चंडीगढ़ पहुंची, दोपहर तक मुम्बई पहुंचेंगी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com