कोविड-19 से मौत के मामलों को लेकर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला

कोविड-19 से मौत के मामलों को लेकर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला

कोविड-19 से मौत के मामलों को लेकर भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: September 8, 2020 12:38 pm IST

मुंबई, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने मंगलवार को स्वास्थ्य प्रणाली की ”खामियों और लापरवाही” को राज्य में हुई कोविड-19 मौतों के 50 फीसदी मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया।

दरेकर ने राज्य सरकार से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए उपायों और आवंटित कोष का विस्तृत ब्योरा देने की मांग की।

भाजपा नेता ने किसानों के लिए 5,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि की भी मांग की जोकि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के चलते प्रभावित हैं।

 ⁠

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार तक संक्रमण के कुल 9,23,641 मामले सामने आ चुके थे जबकि 27,027 मरीजों की की मौत हो चुकी थी।

दरेकर ने आरोप लगाया, ” सरकार को अब जाग जाना चाहिए। इस साल मार्च से सितंबर तक मौत के मामलों में वृद्धि हुई है। एक तरफ संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ तो दूसरी तरफ पीपीई किट, मास्क, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की पर्याप्त खरीद नहीं की गई तथा मरीजों को समय पर भर्ती नहीं किया गया, जिसका परिणाम मौतों के रूप में सामने आया। कोविड-19 संबंधी 50 फीसदी मौतें प्रणाली की लापरवाही और खामियों के चलते हुईं।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में