छत्तीसगढ़ में BJP की नब्ज टटोलने पहुंचे नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर होगा फोकस
BJP INCHARGE OM MATHUR CG VISIT: ओम माथुर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यहां पहुंचने के बाद वह बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुलाकात कर रहे हैं।
BJP INCHARGE OM MATHUR CG VISIT
BJP INCHARGE OM MATHUR CG VISIT: रायपुर। BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। यह उनका प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहला दौरा है। यहां पहुंचने के बाद वह बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान प्रदेश भाजपा के सभी पदाधिकारियों समेत कोर ग्रुप के सदस्य भी मौजूद हैं। साथ ही माथुर मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात कर रहे हैं। बता दें कल यानि कि मंगलवार को माथुर बीजेपी के सभी विधायकों और सांसदों से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का ये दौरा 2023 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी काफी अहम माना जा रहा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि उनके इस दौरे से भाजपा को कितना फायदा होगा। हालांकि इसके बाद भी वह कई बार प्रदेश आ सकते हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम का समय बच गया है।

Facebook



