Lok Sabha Chunav 2024 : भाजपा संविधान में बदलाव करने के लिए चाहती है 400 से अधिक सीट! NCP प्रमुख का बड़ा दावा
Lok Sabha Election 2024: BJP wants more than 400 seats to make changes in the Constitution! NCP chief's big claim
Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav 2024 : पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संविधान में बदलाव करने के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतना चाहती है। पुणे की सासवड तहसील में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि इस साल का आम चुनाव पहले के चुनावों से अलग है क्योंकि यह तय करेगा कि देश किस तरीके से काम करेगा। सासवड तहसील, बारामती लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘देश में लोकतांत्रिक तरीके से शासन किया जाना चाहिए, लेकिन हम चिंतित हैं। वे (भाजपा) संविधान में बदलावों के लिए 400 से अधिक सीट चाहते हैं।’’ राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी एवं मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया है। वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं जहां कहीं जाता हूं ‘तुरहा बजाता व्यक्ति’ चिह्न देखता हूं। सुप्रिया सुले को वोट दें और उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाएं। हम विकास और लोगों का कल्याण करेंगे।’’

Facebook



