बीजेपी की विधानसभा चुनाव समीक्षा बैठक 7 दिसंबर को, मतगणना को लेकर दिए जाएंगे दिशा-निर्देश

बीजेपी की विधानसभा चुनाव समीक्षा बैठक 7 दिसंबर को, मतगणना को लेकर दिए जाएंगे दिशा-निर्देश

  •  
  • Publish Date - December 4, 2018 / 08:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद सभी राजनीतिक दल मतगणना का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक 7 दिसंबर को रखी है। ये बैठक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक लेंगे।

इस बैठक में मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और नेताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक के लिए सभी प्रत्याशी, चुनाव संचालक, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बताया गया कि पार्ट के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एचआईवी पॉजेटिव महिला को कंपनी ने निकाला, कोर्ट का फैसला- नौकरी वापस, तीन साल का वेतन भी 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में संपन्न हुआ है। मतगणना 11 दिसंबर को होगी। कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूर्ण बहुमत से अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। जबकि तीसरी शक्ति के रुप में जोगी कांग्रेस और बसपा का दावा है कि उनके बिना किसी भी दल की सरकार नहीं बन सकती।