शामली, 20 दिसम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला। इसे आत्महत्या का संदिग्ध मामला माना जा रहा है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार सीआरपीएफ का जवान राजीव छुट्टी पर था और वह पांच दिन पहले ही जिले के कांधला इलाके में अपने पैतृक निवास आया था।
स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘वह शनिवार की शाम एक पेड़ से लटके पाये गये। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इस बारे में अभी पता नहीं चल सका है।’’
पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया यह आत्महत्या का मामला है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)