बलिया में किशोरी की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

बलिया में किशोरी की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

बलिया में किशोरी की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 6, 2021 1:31 pm IST

बलिया (उप्र) छह जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में एक दलित किशोरी की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को उसके हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के टाउन पालिटेक्निक विद्यालय परिसर छात्रावास के पीछे गत 23 मई को 15 वर्षीय दलित किशोरी का रक्तरंजित शव मिला था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए किशोरी के प्रेमी रोहित सिंह को आज तड़के बांसडीह रोड स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया ।

 ⁠

यादव ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध कट्टा .12 बोर व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है ।

उन्होंने बताया कि रोहित का पिछले कुछ समय से किशोरी से प्रेम संबंध चल रहा था और किशोरी रोहित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी तथा ऐसा न करने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही थी। यादव के अनुसार इसी को लेकर रोहित ने किशोरी की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

भाषा सं आनन्द

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में