रायपुर। पूर्व कृषि मंत्री और रायपुर दक्षिण के भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का कारवां लुटा तो है, लेकिन क्यों लुटा ये सोचने की बात है। उन्होंने कहा कि मैं केवल रायपुर दक्षिण का नेता नहीं बल्कि 90 विधान सभा का नेता हूं। ये बात उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के मौके पर कही।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बृजमोहन ने कहा कि पार्टी की हार से कार्यकर्ता गमी में थे और कोई गमी चालीस दिन तक मनाई जाती है। उसके बाद चालीसवां मनाया जाता है। आज चालीसवां मना कर हम लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि वे अब चूड़ी भेंट करने, विरोध करने और मुर्दाबाद के नारे के लिए तैयार रहें।
यह भी पढ़ें : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का बयान- मप्र सरकार चल रही है ऑक्सीजन पर, अराजकता बढ़ रही
दक्षिण विधानसभा के जिन जिन वार्ड और मंडल से विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लीड मिली है, वहां के वार्ड और बूथ के पदाधिकारियों को बृजमोहन ने नगद राशि देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक लीड पाने वाले लाखेनगर मंडल के पदाधिकारी को उन्होंने एक लाख रुपए का इनाम दिया।