छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समाप्त

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर, नौ मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र अपने तय समय से पहले ही समाप्त हो गया।

विधानसभा में मंगलवार को कार्य पूर्ण होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बजट सत्र समाप्ति की घोषणा की।

विधानसभा का बजट सत्र इस महीने की 26 तारीख तक तय था लेकिन 12 बैठकों के बाद आज इसे समाप्त कर दिया गया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ बजट सत्र 2021 का निर्धारित अवधि के पूर्व आज समापन हो रहा है। मेरा सभी माननीय सदस्यों से यह विनम्र आग्रह है कि इस सत्र में सदन में चर्चा के दौरान आरोप-प्रत्यारोप, गतिरोध और आक्रोश के गुजरे पलों को भूल कर सदन को इन परिस्थितियों से बचाने का प्रयास करें और इस बात का विशेष रूप से विचार करें कि हमें प्रदेश की जनता ने अपना प्रतिनिधि बना कर यहां बैठाया है। उनका हित और उनका कल्याण ही हमारा प्रथम और अंतिम लक्ष्य होना चाहिए।’’

महंत ने कहा कि आज प्रदेश और देश कोविड के गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है तथा सदन के सदस्य टीएस सिंहदेव, जयसिंह अग्रवाल, अरूण वोरा और देवव्रत सिंह मौजूदा सत्र अवधि में ही संक्रमित हुए हैं ऐसे में ईश्वर से कामना है कि वे जल्द स्वस्थ्य हों।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आहूत होने की संभावना है।

भाषा संजीव राजकुमार

राजकुमार