सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज, पूछा क्या वह ईश्वरीय अवतार हैं?

सिद्धरमैया ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज, पूछा क्या वह ईश्वरीय अवतार हैं?

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 10:35 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 10:35 PM IST

बेंगलुरु, 27 मई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित ‘भगवान का भेजा हुआ’ टिप्पणी को लेकर उन पर कटाक्ष किया और हैरानी जताई कि क्या वह ईश्वरीय अवतार हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि इतने विविधता वाले इस देश को ‘हिंदू राष्ट्र’ में बदलने का दावा संभव नहीं है।

मुख्यमंत्री प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। सिद्धरमैया ने पूछा, “नरेन्द्र मोदी अब कहते हैं कि उन्हें भगवान ने भेजा था। विडंबना देखिए, वह कहते हैं-भगवान ने मुझे 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए भेजा है। क्या वह भगवान के अवतार हैं?”

उन्होंने कहा, “एक भी दिन उन्होंने गरीबों, दलितों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और बेरोजगारों के लिए कोई कार्यक्रम शुरू नहीं किया। सभी के बीच समानता होनी चाहिए और सभी के लिए समान अवसर होना चाहिए… क्या उन्होंने इसे हासिल करने के लिए प्रयास किए हैं?”

मुख्यमंत्री ने कहा, “अपनी (भाजपा/राजग) हार से पूरी तरह वाकिफ नरेन्द्र मोदी वही बोल रहे हैं जो उनके मुंह से निकल रहा है। वह जानबूझकर वोट की खातिर हिंदू और मुस्लिमों को बांटकर ऐसा कर रहे हैं। वह वोटों के ध्रुवीकरण के लिए ऐसा कर रहे हैं।”

सिद्धरमैया ने कहा, “मीडिया से बात करते हुए, वह कहते हैं कि वह सभी लोगों के लिए खड़े हैं, लेकिन चुनावी रैलियों के दौरान वह मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण का इस्तेमाल करते हैं।”

भाषा प्रशांत माधव

माधव